जुबिली स्पेशल डेस्क
गांधीनगर: गुजरात में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार होने जा रहा है। नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, इस विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। विभिन्न इलाकों से नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, ताकि सरकार में प्रतिनिधित्व और संतुलन बना रहे। मुख्यमंत्री को छोड़कर कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे नई टीम के गठन का रास्ता साफ हुआ है।
बीजेपी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने गुरुवार रात हुई बैठक में नए मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी। माना जा रहा है कि कुछ पूर्व कांग्रेस नेता, जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं, उन्हें भी मंत्री पद का मौका मिल सकता है।
यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी संगठन में नई ऊर्जा लाने और युवाओं को अधिक जिम्मेदारी देने के मकसद से यह बदलाव किया जा रहा है।
बीजेपी का लक्ष्य है कि इस नई टीम के जरिए शासन में ताजगी लाई जाए और भविष्य के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जा सके।