जुबिली स्पेशल डेस्क
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। हरिओम की कुछ दिन पहले रायबरेली जिले में चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मुलाकात के बाद राहुल ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, “यह परिवार सिर्फ न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन प्रशासन उन्हें दबाने की कोशिश कर रहा है। बेटी को इलाज के लिए बाहर जाने तक नहीं दिया जा रहा है। सरकार अपराधियों की रक्षा न करे और परिवार को न्याय दिलाए।”
उन्होंने कहा कि देशभर में दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, और सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। राहुल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
भाई ने जताई थी नाराज़गी, लगाए गए विरोध के पोस्टर
मुलाकात से पहले मृतक के छोटे भाई ने राहुल गांधी से मिलने से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि “हम सरकार से संतुष्ट हैं, कोई नेता राजनीति न करे।”राहुल की यात्रा से पहले फतेहपुर में विरोध के पोस्टर भी लगाए गए जिन पर लिखा था, “दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ।”कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रशासन के दबाव में यह बयान दिलवाया गया।
सीएम योगी भी कर चुके हैं मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मिल चुके हैं। उन्होंने परिजनों को न्याय का भरोसा दिया और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आवास योजना के तहत घर और अन्य सरकारी सुविधाएं देने की घोषणा की थी।
अब तक की कार्रवाई
2 अक्टूबर की रात रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में हरिओम की भीड़ ने चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। लापरवाही के आरोप में पांच पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं।
राहुल का आगे का कार्यक्रम
फतेहपुर से निकलने के बाद राहुल गांधी असम रवाना होंगे, जहां वे दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के परिजनों से मुलाकात करेंगे।