जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावे पर, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से तेल खरीद बंद करने का भरोसा दिया है, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्रंप से डरने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे भारत की विदेश नीति को अमेरिका के इशारे पर नहीं चलाने का दम नहीं दिखा पा रहे हैं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा —“प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं। वो ट्रंप को यह फैसला लेने और घोषणा करने देते हैं कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा। वो बार-बार की गई अनदेखी के बावजूद ट्रंप को बधाई संदेश भेजते रहते हैं।”
राहुल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
भारत सरकार की सफाई
ट्रंप के इस दावे के तुरंत बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी थी। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों और उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर ही तेल और गैस का आयात करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की ऊर्जा नीति स्वतंत्र है और किसी बाहरी दबाव में नहीं बनाई जाती।
ये भी पढ़ें-रूस से तेल पर ट्रंप का दावा झूठा निकला? विदेश मंत्रालय ने बताया असली सच
ट्रंप के पुराने दावे फिर चर्चा में
ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी ज़िक्र किया और यह दावा दोहराया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच “युद्ध रुकवाया” था। हालांकि भारत की ओर से बार-बार यह स्पष्ट किया गया है कि भारत-पाकिस्तान के किसी भी मुद्दे में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
