जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना की सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। इन चार राज्यों के साथ-साथ मिजोरम, पंजाब और राजस्थान की कुछ सीटों पर भी उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

किस राज्य से कौन उम्मीदवार
बीजेपी ने इस बार चार राज्यों में अपने उम्मीदवारों को उतारा है, जिनमें नए और चर्चित दोनों चेहरे शामिल हैं —
-
जम्मू-कश्मीर (बडगाम) — आगा सैयद मोहसिन
-
जम्मू-कश्मीर (नागरोटा) — देवयानी राणा
-
झारखंड (घाटशिला – अनुसूचित जनजाति सीट) — बाबूलाल सोरेन
-
ओडिशा (नुआपाड़ा) — जय ढोलकिया
-
तेलंगाना (जुबिली हिल्स) — लंकाला दीपक रेड्डी
बीजेपी के मुताबिक, इन उम्मीदवारों का चयन स्थानीय समीकरणों, जातीय संतुलन और पार्टी की जीत की संभावनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।
11 नवंबर को 8 सीटों पर मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की कुल आठ विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। इन उपचुनावों को कई राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।
घाटशिला सीट पर बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
झारखंड की घाटशिला सीट बीजेपी के लिए अहम मानी जा रही है। पार्टी ने यहां 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
इसमें कई दिग्गज नेता शामिल हैं —
-
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
-
केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव
-
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
-
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
-
इसके अलावा ओडिशा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
बीजेपी चाहती है कि झारखंड में यह सीट उसके लिए एक मजबूत जनादेश का संकेत बने।
ये भी पढ़ें-जानें क्या है Sharm el-Sheikh Conference, जिसमें शामिल हुए 20 से ज्यादा देशों के नेता
राजनीतिक रणनीति
विश्लेषकों के मुताबिक, बीजेपी इन उपचुनावों को 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले संगठनिक क्षमता की परीक्षा और स्थानीय मुद्दों पर पकड़ मजबूत करने के अवसर के रूप में देख रही है। पार्टी नेतृत्व की नज़र इन राज्यों में आने वाले लोकसभा और विधानसभा समीकरणों पर भी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
