जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति के मैदान में उतर आई हैं। मंगलवार को उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की।

कई दिनों से यह चर्चा थी कि मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, और 14 अक्टूबर को यह अटकलें सच साबित हो गईं। बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है।
बीजेपी में शामिल होने से पहले मैथिली ने राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद राजनीति में आने को लेकर उनका नजरिया बदला।
मैथिली ने कहा था कि वह पहले राजनीति में आने की इच्छुक नहीं थीं, लेकिन बीजेपी नेताओं से बातचीत के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वो अब जनता की सेवा राजनीति के माध्यम से करना चाहती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिला, तो वे अपने गृह जिले बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी। हालांकि, पार्टी रणनीति के तहत उन्हें अलीनगर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
