Tuesday - 18 November 2025 - 10:41 PM

धारा 370 हटाने का विरोध करने वाले पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथन कांग्रेस में हुए शामिल

जुबिली न्यूज डेस्क 

कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध कर सुर्खियों में आए पूर्व IAS अधिकारी कन्नन गोपीनाथन अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सोमवार सुबह 11:30 बजे पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। गोपीनाथन के पार्टी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए बड़ा नैरेटिव बूस्टर माना जा रहा है — खासकर लोकतंत्र, संविधान और अभिव्यक्ति की आज़ादी की लड़ाई के संदर्भ में।

धारा 370 हटाने के विरोध में छोड़ी थी नौकरी

5 अगस्त 2019 को जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया, तो कन्नन गोपीनाथन ने सरकार के इस कदम और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगे प्रतिबंधों का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा था — “सरकार को फैसला लेने का अधिकार है, लेकिन नागरिकों को प्रतिक्रिया देने का अधिकार भी है। लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन अस्वीकार्य है।”उनका इस्तीफा उस समय पूरे देश में लोकतंत्र की रक्षा के प्रतीक के रूप में देखा गया था।

कांग्रेस में आने के बाद क्या बोले गोपीनाथन?

कांग्रेस जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा —“मैंने 2019 में इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मुझे लगा कि देश गलत दिशा में जा रहा है। इसके बाद मैंने 80-90 जिलों का दौरा किया और महसूस किया कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही देश को सही दिशा में ले जा सकती है।”

उनके शामिल होने से कांग्रेस को संविधान और लोकतंत्र के पक्षधर चेहरे के रूप में अपना संदेश मज़बूत करने में मदद मिल सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे पार्टी को खासकर केरल और कश्मीर जैसे राज्यों में लाभ मिल सकता है।

कौन हैं कन्नन गोपीनाथन?

कन्नन गोपीनाथन 2012 बैच के AJMUT कैडर के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कई विभागों — बिजली, शहरी विकास और प्रशासन — में कार्य किया।
इस्तीफे के बाद उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए सक्रिय आवाज बने रहे।
सरकार ने उन्हें 2020 में ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने दोबारा नौकरी ज्वाइन नहीं की और समाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर एक्टिविज़्म जारी रखा।

कैची हेडिंग के विकल्प:

  1. धारा 370 का विरोध करने वाले पूर्व IAS कन्नन गोपीनाथन अब कांग्रेस में शामिल

  2. “देश गलत दिशा में जा रहा है” — इस्तीफा देने वाले IAS कन्नन गोपीनाथन ने थामा कांग्रेस का हाथ

  3. लोकतंत्र की आवाज़ बनें IAS कन्नन गोपीनाथन अब कांग्रेस के साथ

  4. 370 हटाने के विरोध में छोड़ी थी नौकरी, अब कांग्रेस के साथ दिखे पूर्व IAS गोपीनाथन

  5. एक्टिविस्ट IAS कन्नन गोपीनाथन का नया सफर, कांग्रेस में हुए शामिल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com