- भारत: 518/declared
- वेस्टइंडीज: 248 (फॉलोऑन लागू)
- कुलदीप यादव: 5/86
- भारत की स्थिति: मज़बूत, जीत की ओर बढ़ता मुकाबला
जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर सिमट गई। यानी कैरेबियाई टीम 270 रन पीछे रही और फॉलोऑन बचाने में नाकाम रही।
इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ा योगदान रहा भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का, जिन्होंने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पूरी तरह उलझा दिया।

कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी
कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 5 विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां “फाइव-फॉर” रहा। खास बात यह है कि कुलदीप का पहला 5 विकेट हॉल भी साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आया था, और अब 7 साल बाद उन्होंने उसी टीम के खिलाफ यह कारनामा दोहराया है।
उन्होंने अपने स्पैल में एलिक एथेनाज (41), शे होप (36), टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स को आउट किया।
दुनिया के दूसरे बाएं हाथ के कलाई वाले स्पिनर
कुलदीप यादव अब दुनिया के सिर्फ दूसरे लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 5 विकेट लिए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज जॉनी वार्डले के नाम था।
जहां वार्डले ने यह उपलब्धि 28 टेस्ट में हासिल की थी, वहीं कुलदीप ने सिर्फ 15 टेस्ट में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
