Wednesday - 19 November 2025 - 6:19 PM

VIDEO: प्रैक्टिस में छक्कों की बरसात, रोहित ने गलती से तोड़ दिया अपनी 4 करोड़ की कार का शीशा!

जुबिली स्पेशल डेस्क

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Rohit Sharma इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले जमकर नेट प्रैक्टिस में जुटे हैं। कप्तानी से हटाए जाने और करियर पर उठ रहे सवालों के बीच ‘हिटमैन’ खुद को और मज़बूत बनाकर मैदान पर वापसी के मूड में दिख रहे हैं।

मुंबई में उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शॉट्स जमाए, लेकिन इसी बीच एक ऐसा वाकया हुआ जिसने उन्हें भी हंसा दिया- क्योंकि छक्का मारते-मारते उन्होंने अपनी ही लग्जरी कार का शीशा तोड़ दिया।

मुंबई में जोरदार अभ्यास सेशन

मुंबई के मशहूर शिवाजी पार्क में रोहित ने शुक्रवार 10 अक्टूबर को जमकर बल्लेबाजी की। पहले कुछ देर उन्होंने आराम से खेला और फिर अपने क्लासिक विस्फोटक अंदाज़ में बड़े-बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। स्टैंड में मौजूद फैंस भी हर चौके-छक्के पर झूम उठे। तभी मिडविकेट की दिशा में मारा गया एक ऊंचा छक्का पार्क से बाहर जा गिरा  और सीधा उनकी ही कार से जा टकराया।

फैंस बोले -“ये तो रोहित की ही कार है”

वायरल वीडियो में एक फैन को यह कहते हुए सुना गया कि गेंद रोहित की कार पर ही गिरी है। जैसे ही गेंद गिरी, तेज़ आवाज़ सुनाई दी और खुद रोहित भी उस दिशा में इशारा करते नज़र आए। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी, जिससे साफ जाहिर हो गया कि उन्हें भी पता चल गया था कि नुकसान उनकी अपनी ही गाड़ी को हुआ है।

सवा 4 करोड़ की कार को नुकसान

हालांकि किस मॉडल की कार को नुकसान हुआ, यह आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वो Lamborghini Urus SE थी — वही नारंगी रंग की कार, जो रोहित ने हाल ही में खरीदी थी। इस लग्जरी SUV की कीमत लगभग सवा 4 करोड़ रुपये है। रोहित हाल में कई बार इसी कार में प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जाते देखे गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी तेज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में रोहित ने नेट्स पर वापसी की मजबूत तैयारी शुरू कर दी है। फैंस भी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उनका ‘हिटमैन’ फॉर्म में लौट रहा है — भले ही इसकी कीमत उनकी लग्जरी कार के शीशे को चुकानी पड़ी हो।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com