जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं।
यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन
पहले दिन के हीरो बने यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का एक और बड़ा शतक जड़ा। जायसवाल ने 173 रन बनाकर नाबाद पारी खेली और एक बार फिर टीम इंडिया की पारी को मज़बूती दी। यह उनके टेस्ट करियर की पांचवीं बार 150+ की पारी रही है। अगर वह दूसरे दिन दोहरा शतक पूरा कर लेते हैं, तो यह उनके करियर की तीसरी डबल सेंचुरी होगी।
साई सुदर्शन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
जायसवाल के साथ साई सुदर्शन ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 87 रनों की पारी खेली, जो उनके छोटे से टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। दोनों बल्लेबाज़ों ने 193 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को थका दिया।

राहुल फिर नाकाम, गिल के साथ मजबूत साझेदारी
अहमदाबाद टेस्ट के शतकवीर केएल राहुल इस बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 38 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए 20 रन बनाकर नाबाद हैं। स्टंप्स तक जायसवाल और गिल के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों को मिली सीमित सफलता
वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ जोमेल वारिकन ही विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने दोनों विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाज़ों को कुछ हद तक रोके रखा।
सेशनवार प्रदर्शन
- पहला सेशन: भारत 1 विकेट पर 94 रन
- दूसरा सेशन: बिना विकेट गंवाए 126 रन
- तीसरा सेशन: 98 रन, एक विकेट गंवाया
दूसरे दिन सबकी निगाहें यशस्वी जायसवाल पर रहेंगी, जो दोहरे शतक के करीब हैं। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि स्कोर को 500 के पार ले जाकर वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया जाए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
