जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इकाना मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में दैनिक जागरण ने शानदार जीत दर्ज की।
रोमांचक मुकाबले में दैनिक जागरण की टीम ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को मात्र तीन रन से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की। इस जीत के नायक रहे बल्लेबाज प्रह्लाद सिंह (41 रन) और गेंदबाज विमलेश कुमार (3 विकेट)।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली पत्रकार एकादश के सामने दैनिक जागरण ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 122 रन बनाए।
ओपनर प्रह्लाद सिंह ने 45 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अंकुर दीक्षित ने 38 गेंदों पर 37 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजी में नंदन श्रीवास्तव ने दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम शुरुआत से दबाव में रही। दैनिक जागरण के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विमलेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 13 रन देकर तीन विकेट लिए। हालांकि पत्रकार एकादश के आशीष बाजपेयी (नाबाद 79 रन) ने अपनी पारी से मुकाबले को आखिरी ओवर तक जीवंत बनाए रखा, लेकिन टीम सात विकेट पर 119 रन ही बना सकी।
आखिरी ओवर में जब आठ रन की जरूरत थी, तब विमलेश कुमार ने सटीक गेंदबाजी करते हुए जीत सुनिश्चित की और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
इसके पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा के एमएलसी अवनीश सिंह ने किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ समाचार संपादक मनीष तिवारी, वरिष्ठ उप समाचार संपादक पवन तिवारी, अमर उजाला के संपादक विजय त्रिपाठी सीनियर एसोसिएट एडिटर अमृत शर्मा, हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक प्रांशु मिश्र, एनबीटी के वरिष्ठ समाचार संपादक मनीष शर्मा, डा. सुधा वाजपेयी इंटीग्रेल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता जुबैर भी मौजूद रहे।
दैनिक जागरण की इस जीत ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत कर दी है और टीम अब अगले मुकाबले में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
