जुबिली स्पेशल डेस्क
रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को वरिष्ठ नेता आज़म खान से मुलाकात कर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। यह आज़म खान की सीतापुर जेल से 23 सितंबर को रिहाई के बाद किसी बड़े सपा नेता की उनसे पहली मुलाकात थी।
सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात से पहले आज़म खान ने अखिलेश यादव से स्पष्ट कहा था कि वे अकेले ही उनके घर आएं, किसी अन्य नेता को साथ न लाएं। अखिलेश ने इस अपील को मानते हुए रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया।
माना जाता है कि नदवी और आज़म खान के बीच लंबे समय से रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। आज़म नहीं चाहते थे कि अखिलेश यादव के साथ नदवी उनके आवास पहुंचें। राजनीतिक हलकों में इस घटना को अखिलेश की “संतुलन साधने की रणनीति” के तौर पर देखा जा रहा है, ताकि पार्टी में पुराने नेताओं के बीच सुलह की संभावना बनी रहे।
सपा सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में एकता और पुराने नेताओं को साधने की कोशिश का हिस्सा है। वहीं, आज़म खान की सक्रियता से रामपुर की सियासत में फिर से हलचल तेज हो गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
