- बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले होंगे सम्पन्न
- चुनाव आयोग ने दी नई गाइडलाइन
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जहां राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं, वहीं चुनाव आयोग ने भी बड़े ऐलान किए हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव उससे पहले सम्पन्न करा दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में लागू की गई कई नई पहलें भविष्य में देशभर में चुनावों के दौरान अपनाई जाएंगी। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव समय पर पूरे कराए जाएंगे।
आयोग की तैयारियां
चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में सक्रिय है। इस दौरान आयोग ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), विशेष पुलिस नोडल अधिकारी (SPNO) और CAPF अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। इसका मकसद चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है।
मतदाताओं और बूथ से जुड़े बदलाव
- अब किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत नहीं होंगे।
- BLO सीधे मतदाताओं से संपर्क करेंगे और पहचान आसान बनाने के लिए ID कार्ड वितरित करेंगे।
- मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा कर वोट डालने की सुविधा होगी।
वेबकास्टिंग और EVM में बदलाव
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बिहार में इस बार 100% वेबकास्टिंग होगी। हर प्रत्याशी को बूथ से 100 मीटर की दूरी तक एजेंट तैनात करने की अनुमति दी जाएगी।
EVM पर अब ब्लैक एंड व्हाइट बैलेट पेपर की जगह रंगीन फोटो और सीरियल नंबर वाला बैलेट पेपर होगा। इससे प्रत्याशियों की पहचान आसान होगी और वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।