- प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट
- सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से किया पराजित
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनीष शर्मा (10ओवर, 22 रन, 4 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की सहायता से स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किए।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम पर खेले गए मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज प्रखर मिश्रा 20 रन पर आउट हो गए।
उनके जोड़ीदार सम्यक त्रिवेदी ने 66 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए कुशाग्र मिश्रा ने 72 गेंदों पर 5 चौकों से जुझारू 56 रन बनाए। इसके अलावा अजीत वर्मा ने 31, सात्विक राव ने 36 और देवांश सिंह ने 22 रन का योगदान किया। सीएएल प्रेसीडेंट एकादश से मोहम्मद हाशिम और अभय राज यादव ने तीन-तीन जबकि आसिफ अली ने 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल प्रेसीडेंट एकादश की टीम निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए 230 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 39 रन दूर रह गयी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष 4 बल्लेबाज मात्र 53 रन पर पवेलियन लौट गए।
मध्यक्रम में निखिल गुप्ता ने 80 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से संघर्षपूर्ण 63 रन बनाए। आदित्य पांडेय ने 36, सम्राट तिवारी व आयुष पाण्डेय ने 28-28 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश से मनीष शर्मा ने 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम करते हुए विपक्षी टीम को खासा झटका दिया। वहीं शाश्वत ने भी 3 विकेट चटकाकर टीम की जीत तय की। इसी के साथ स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इससे पूर्व 2 अक्टूबर को खेले गए उद्घाटन मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने सीएएल प्रेसिडेंट एकादश को 169 रन से हराया था। स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच अजीत वर्मा ने 101 गेंदों पर आक्रामक 121 रन बनाए। उनके साथ देते हुए संकेत मौर्य ने नाबाद 99 रन की पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल प्रेसिडेंट एकादश की पूरी टीम 36.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। अबू तालिब ने 47 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। इससे पूर्व औपचारिक उद्घाटन स्पोर्ट्स गैलेक्सी के डायरेक्टर तेजस्वी मेहरोत्रा ने किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
