जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम शुक्रवार को एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेला जाएगा।
इस बार मुकाबले की सबसे बड़ी खासियत होगी टीम इंडिया के चार बड़े खिलाड़ियों-अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा-की वापसी। ये सभी एशिया कप में व्यस्त होने के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब सीरीज के बचे दोनों मैचों में मैदान पर नजर आएंगे।
भारत-ए टीम ने पहला मुकाबला शानदार अंदाज में जीता था। कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज प्रियांशु आर्य की शतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 50 ओवर में रिकॉर्ड 413 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए की पूरी टीम 242 रन पर ढेर हो गई। इस जीत ने न सिर्फ भारत-ए को सीरीज में बढ़त दिलाई, बल्कि टीम का आत्मविश्वास भी दोगुना कर दिया।
अब जब टीम में एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज शामिल हो चुके हैं, तो बल्लेबाजी लाइनअप और भी मजबूत हो गई है।
अभिषेक शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और फैंस उनके चौके-छक्कों को देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, तिलक वर्मा फाइनल मैच में अपनी धुआंधार पारी से भारत को चैंपियन बनाने वाले हीरो साबित हुए थे। गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की मौजूदगी से टीम को अतिरिक्त धार मिलेगी।
भारत-ए के लिए यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि 19 अक्टूबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है। ऐसे में ग्रीन पार्क पर होने वाले ये मुकाबले कई युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने का सुनहरा मौका हैं। श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अर्शदीप और अभिषेक जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की नजरों में जगह बनाना चाहेंगे।
कानपुर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अब 3 और 5 अक्टूबर को ग्रीन पार्क में होने वाले मैचों को लेकर स्थानीय क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। ऐतिहासिक मैदान पर युवा सितारों के बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा, जिसकी बेसब्री से फैंस को इंतजार है।