- एशिया कप फाइनल में ओछी हरकत के कारण मोहसिन नकवी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। हालांकि जश्न के इस मौके पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। टीम इंडिया ट्रॉफी हाथ में भी नहीं ले सकी क्योंकि एसीसी प्रमुख और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भारतीय खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया।
दरअसल, नकवी हाल ही में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसी बयानबाज़ी कर चुके थे। इसी वजह से भारतीय टीम ने तय किया कि वे उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे। इस फैसले से नकवी इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने चैंपियनशिप ट्रॉफी ही अपने साथ ले ली।

सूर्यकुमार यादव ने दिया बयान
मैच के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्या ने कहा“हम ड्रेसिंग रूम में दरवाजे बंद करके नहीं बैठे थे। हम प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद थे। लेकिन ट्रॉफी लेकर वो भाग गए। यही मैंने देखा। हमें किसी ने इंतजार नहीं करवाया।” सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एसीसी का एक कर्मचारी ट्रॉफी को लेकर बाहर जाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि नकवी ने ही उसे टीम इंडिया को न सौंपकर बाहर भेजने के लिए कहा था।
टीम का फैसला, न कि बीसीसीआई का
फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने साफ किया कि बीसीसीआई या भारत सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला था। ट्रॉफी न लेने का फैसला पूरी तरह टीम का था।
पहले भी दिखा तनाव
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी परहेज़ किया था। यहां तक कि फाइनल में टॉस के दौरान भी अलग-अलग प्रेजेंटर मौजूद रहे—भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से रवि शास्त्री ने बातचीत की, जबकि पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से वकार यूनिस ने।
https://twitter.com/rushiii_12/status/1972767924487331895
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
