Tuesday - 30 September 2025 - 12:08 PM

IND A vs AUS A: कानपुर में आज से वनडे सीरीज का आगाज़, जानें कब और कहां देखें पहला मुकाबला

जुबिली स्पेशल डेस्क

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज से भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। 8 साल बाद ग्रीन पार्क बड़े मुकाबले की मेजबानी कर रहा है और फैंस बेसब्री से इस क्रिकेट महाकुंभ का इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से शानदार जीत दर्ज की थी। खास बात यह रही कि दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने 412 रनों का विशाल लक्ष्य चेज कर इतिहास रच दिया था। अब सबकी निगाहें वनडे सीरीज पर टिकी हैं।

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

भारत-ए की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। करीब छह महीने बाद वह लिस्ट-ए क्रिकेट में लौट रहे हैं, लिहाज़ा उनके लिए यह सीरीज बेहद खास साबित होने वाली है। उनके साथ मैदान पर IPL के धुरंधर—प्रियांश आर्य, रियान पराग और प्रभसिमरन सिंह जैसे सितारे उतरेंगे, जो इस मुकाबले को और भी रोचक बनाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया-ए भी है दमदार

भले ही ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के कप्तान का आधिकारिक ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन उनकी टीम में कई दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। आरोन हार्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, लेकिन विल सदरलैंड, जैक एडवर्ड्स और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे नाम ऐसे हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं।

कब और कहां देख पाएंगे मैच?

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला वनडे आज यानी 30 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे से कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, फैंस के लिए थोड़ी निराशा की बात यह है कि इस सीरीज का टीवी प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध नहीं होगी। स्टार स्पोर्ट्स के पास घरेलू सीजन के अधिकार तो हैं, लेकिन उन्होंने इस मैच को प्रसारित करने का कोई ऐलान नहीं किया है। फिर भी क्रिकेट प्रेमी https://www.espncricinfo.com/  and जुबिली पोस्ट की वेबसाइट पर इस मुकाबले से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स हासिल कर सकेंगे।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत-ए टीम: प्रियांश आर्य, रियान पराग, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, सिमरजीत सिंह।

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, जैक एडवर्ड्स, कूपर कोनोली, विल सदरलैंड, लाचलान शॉ (विकेटकीपर), लियाम स्कॉट, तनवीर सांघा, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन, सैम इलियट, हैरी डिक्सन, टॉम स्ट्राकर।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com