Monday - 29 September 2025 - 8:33 PM

कनाडा ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया

जुबिली स्पेशल डेस्क

कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल कर लिया है। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गेरी अनंदसंगरी ने ऐलान करते हुए कहा कि यह कदम देश और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

कनाडा के आपराधिक कानून के तहत बिश्नोई गैंग को आतंकवादी समूह घोषित किया गया है। इसका सीधा असर यह होगा कि गैंग की कनाडा में मौजूद संपत्ति, वाहन और बैंक खातों को फ्रीज या जब्त किया जा सकेगा। साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों को फंडिंग, यात्रा और भर्ती जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

भारत से लेकर कनाडा तक फैला नेटवर्क

बिश्नोई गैंग का संचालन मुख्य रूप से भारत से होता है, लेकिन कनाडा में भी इसकी सक्रियता पाई गई है। यह गिरोह हत्या, गोलीबारी, आगजनी और धमकी जैसे अपराधों के जरिए लोगों में दहशत फैलाता रहा है। आतंकवादी सूची में शामिल होने के बाद अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई कर सकेंगी।

मंत्री का बयान

गेरी अनंदसंगरी ने कहा – “कनाडा में हर व्यक्ति को सुरक्षित महसूस करने का हक है। बिश्नोई गैंग ने कई समुदायों में डर और हिंसा फैलाई। इसे आतंकी संगठन घोषित करने से हमें उनके अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।”

इसके साथ ही अब कनाडा में कुल 88 संगठन आतंकवादी सूची में शामिल हो चुके हैं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ा नाम

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। हमले में शामिल गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पुलिस ने मौके से दबोच लिया था, जबकि शिवकुमार गौतम फरार हो गया था। बाद में उसे यूपी के बहराइच से नेपाल भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com