जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पास आज इतिहास रचने का मौका है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल (28 सितंबर) में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो वह 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास भी अपने नेतृत्व में पहला मल्टी-नेशन टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा अवसर है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी है, और अब फाइनल में भी फैन्स को कड़ी टक्कर की उम्मीद है।
कब और कहां देखें लाइव?
- मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
- मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
- लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।
- पिच रिपोर्ट (दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम)
दुबई की पिच बल्लेबाजों को मौका देती है कि वे टिककर खेलें तो बड़ी पारी खेल सकते हैं। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मददगार हो सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों का जलवा देखने को मिल सकता है। यहां आंकड़ों के मुताबिक, चेज करने वाली टीम को ज़्यादा फायदा होता है।
मौसम का हाल
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। दूसरी पारी में ड्यू अहम फैक्टर बन सकती है, जो गेंदबाजों के लिए चुनौती और बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद