Sunday - 28 September 2025 - 1:39 AM

वीडियो: करूर रैली में सुपरस्टार विजय को देखने उमड़ी भीड़, भगदड़ में 38 लोगों की गई जान

  • करूर रैली में भगदड़: मृतकों की संख्या 38 तक पहुंची
  • सीएम स्टालिन ने दिए जांच और राहत के आदेश , 50 से ज्यादा घायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई/करूर। तमिलनाडु के करूर में तमिऴगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया है। हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

अभिनेता से राजनेता बने विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। भगदड़ मचने के बाद भारी भीड़ में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद विजय ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं से एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने की अपील की।

उन्होंने लोगों को पानी की बोतलें भी बांटी और घायल व लापता लोगों की खोज में सहयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसकी तलाश जारी है।

सरकार और प्रशासन की पहल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घटना पर गहरी चिंता जताई और तत्काल जांच व मेडिकल मदद के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि “करूर से आई खबरें बेहद चिंताजनक हैं। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर सर्वश्रेष्ठ उपचार दिया जाए।”

करूर के विधायक सेंथिल बालाजी ने बताया कि जिले के सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जबकि अन्य जिलों से अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ भी बुलाया गया है। निजी अस्पतालों को घायलों से कोई शुल्क न लेने का निर्देश दिया गया है।

न्यायिक जांच आयोग

राज्य सरकार ने हादसे की गहन जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग गठित करने की घोषणा की है। आयोग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

 

मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

राजनीतिक सन्दर्भ

इस बीच, विजय ने अपने संबोधन में दावा किया कि “तमिलनाडु की राजनीति में अगले छह महीनों में सत्ता परिवर्तन होगा।” यह रैली उनके 2026 विधानसभा चुनाव अभियान का हिस्सा थी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मचने के बावजूद, प्रशासन और आयोजकों ने स्थिति संभाली और रैली बिना और किसी बड़ी बाधा के समाप्त हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com