जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को राहत भरी खबर मिली है।
चयनकर्ताओं ने घोषित की गई टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल एवं साई सुदर्शन,को भी शामिल किया है। इसी बीच राहुल एवं साई सुदर्शन,ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न केवल अपनी फिटनेस साबित की है बल्कि बेहतरीन फॉर्म का भी सबूत दिया है।
लखनऊ में खेले जा रहे इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
उनका यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए राहत भरा साबित हुआ है, क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में उनसे बड़ी पारियों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए के सामने जीत के लिए 412 रनों का लक्ष्य रखा था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत-ए ने 2 विकेट पर 169 रन बना लिए थे।
वक्त केएल राहुल 97 गेंदों पर 79 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे, लेकिन अचानक फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए और उनकी पारी अधूरी रह गई। राहुल के लौटने के कुछ देर बाद ही देवदत्त पडिक्कल भी जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
चौथे दिन भारतीय पारी को साई सुदर्शन और मानव सुतार ने आगे बढ़ाया। हालांकि स्कोर में केवल 20 रन और जुड़ने के बाद मानव सुतार भी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद केएल राहुल दोबारा मैदान पर उतरे और आते ही बेहतरीन अंदाज में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 21 रन और जोड़कर लंच तक 103 रन पर नाबाद पारी खेली।
वही साई सुदर्शन ने भी शतक जड़ा है। साई सुदर्शन 100 बनाकर आउट हुए है। ताज़ा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने चार विकेट पर 303 रन बना लिया है और उसे अब सिर्फ 109 रन की जरुरत है।
ऐसे में केएल राहुल और साई सुदर्शन की यह साझेदारी भारत-ए की जीत की कुंजी साबित हो सकती है। राहुल की पारी न सिर्फ उनकी शानदार लय को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि आने वाली वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।