जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर एक बड़ा खुलासा करने की घोषणा की है।
उन्होंने इन आरोपों को उजागर करने की अपनी योजना की तुलना एक “सर्जिकल स्ट्राइक” से करते हुए कहा कि इसके समय के बारे में पहले नहीं बताया जा सकता।
ठाकरे ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में दावा किया कि उनकी पार्टी को चुनावी प्रक्रिया में कई गंभीर खामियां मिली हैं, जिन पर वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक करेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों से ठीक पहले शिवसेना (यूबीटी) ने चुनाव आयोग को मतदाताओं की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी, मतदाताओं के नाम गायब होने और बूथों पर कुप्रबंधन जैसे मुद्दों को लेकर पत्र भी लिखा था।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तर्ज पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, तो ठाकरे ने स्पष्ट कहा, “बिल्कुल।” हालांकि, इस साल के अंत में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले इसके आयोजन की संभावना पर उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकारी लीक नहीं करनी चाहिए। हम ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का समय नहीं बता सकते।”