जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी अनऑफिशियल टेस्ट में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ए ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब 243 रन और बनाने हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी 185 पर ढेर
दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ए के लिए बेहद निराशाजनक रही। कल के स्कोर तीन विकेट पर 16 रन से आगे बढ़ाते हुए टीम ने चौथा विकेट जोड़ने से पहले ही गंवा दिया।
कूपर कॉनली सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि, इसके बाद जॉश फिलिपे और कैंपबेल केलावे ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी हुई।
मानव सुथार ने फिलिपे (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। गुरनूर बरार ने एडवर्ड्स (10) और विल सदरलैंड (0) को एक ही ओवर में चलता किया। टॉड मर्फी (12) और कोरी रॉकीचॉली (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
हालांकि, नेथन मैकस्वीनी ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए और टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। अंत में यश ठाकुर ने हेनरी थॉर्नटन (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया ए की पारी समेट दी। इस तरह भारत को जीत के लिए 412 रन का लक्ष्य मिला।
भारत ए की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने ठोस शुरुआत की। कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए और 74 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे, हालांकि चोटिल होकर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। दूसरी ओर, बी साई सुदर्शन ने संयम दिखाया और नाबाद 44 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ए का स्कोर दो विकेट पर 169 रन रहा। अब भी टीम को जीत के लिए 243 रनों की जरूरत है।
मैच अब दिलचस्प मोड़ पर है। भारत ए के बल्लेबाजों को चौथे दिन धैर्य और आक्रामकता का संतुलन बनाना होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ए की कोशिश होगी कि जल्दी विकेट निकालकर दबाव बनाया जाए। केएल राहुल की फिटनेस और साई सुदर्शन की बल्लेबाजी टीम इंडिया ए की उम्मीदों का केंद्र बनी रहेगी।