Thursday - 25 September 2025 - 10:27 AM

एशिया कप 2025: IND-PAK मैच में बवाल, BCCI-ICC दोनों एक्शन में

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान के बाहर भी तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है। दुबई में खेले गए सुपर-4 मुकाबले (21 सितंबर) में टीम इंडिया ने जहां पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, वहीं मैच के बाद का विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा पहुंचा है।

पाकिस्तान खिलाड़ियों की हरकत से भड़का BCCI

दरअसल, पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था। वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान प्लेन गिराने का इशारा कर दिया। इस पर भारतीय टीम ने कड़ा ऐतराज जताया और BCCI ने 24 सितंबर को बाकायदा इसकी शिकायत ICC से कर दी।

सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों की हरकतों के वीडियो सबूत के तौर पर ICC को भेजे हैं। अगर आरोप साबित होते हैं तो रऊफ और फरहान को एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होकर सफाई देनी होगी।

फरहान का बचाव और BCCI का पलटवार

साहिबजादा फरहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दी कि, “ये महज जश्न का एक पल था, मैंने जानबूझकर नहीं किया।” लेकिन BCCI का कहना है कि खिलाड़ी ने साफ कहा है कि उसे पछतावा नहीं है, यानी ये सब जानबूझकर किया गया। इसी आधार पर टीम इंडिया की ओर से मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को पूरा डोज़ियर सौंपा गया है।

सूर्या भी फंसे विवाद में

वहीं, इस पूरे विवाद के बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जांच के घेरे में आ गए हैं। PCB ने उन पर दो शिकायतें दर्ज करवाई हैं। पहली 14 सितंबर को टॉस के वक्त उन्होंने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। दूसरी-बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताई गई।

इस मामले में ICC ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद रिचर्डसन ने सूर्या को मेल कर जवाब मांगा। मेल में साफ लिखा है कि उनके बयान ने खेल की छवि को नुकसान पहुंचाया है और यह आरोप बनता है। अगर सूर्या इसे मानने से इनकार करते हैं तो सुनवाई होगी, जिसमें भारतीय कप्तान, PCB प्रतिनिधि और रेफरी मौजूद रहेंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रऊफ और फरहान पर ICC की गाज गिरती है या BCCI की शिकायत ठंडी पड़ जाती है। वहीं, सूर्यकुमार यादव के खिलाफ PCB की शिकायत से नया विवाद खड़ा हो गया है। एशिया कप 2025 का ये इंडिया-पाक मुकाबला मैदान से ज्यादा बाहर सुर्खियां बटोर रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com