जुबिली स्पेशल डेस्क
ललाट पर चंदन का लेप, गेरुआ वस्त्र, आंखों पर सफेद चश्मा और गले में रुद्राक्ष की माला… बाहर से संत जैसी छवि, लेकिन अंदर से आरोपी।
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Sri SIIM) का प्रमुख चैतन्यानंद सरस्वती अब गंभीर आरोपों के घेरे में है। संस्थान की 17 छात्राओं ने उस पर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
दिल्ली आश्रम कांड: फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार से चलता था चैतन्यानंद
दिल्ली के नामी आश्रम से जुड़े यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद के शौक भी वीआईपी स्तर के थे। उसे लग्जरी गाड़ियों और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का शौक था।
लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि ये नंबर प्लेट असली नहीं बल्कि फर्जी थीं। पुलिस ने उसकी कार से करीब 9 नकली डिप्लोमैटिक नीली नंबर प्लेट बरामद की हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चैतन्यानंद इन फर्जी प्लेट्स का इस्तेमाल पहचान छिपाने और विशेषाधिकार पाने के लिए करता था। उसकी लग्जरी वॉल्वो कार भी किसी और नाम से रजिस्टर्ड पाई गई है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और उसके नेटवर्क की जांच भी तेज कर दी गई है।
छात्राओं के आरोप
पीड़िताओं ने बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आती हैं। इस वजह से विरोध करना और मुश्किल हो जाता था। चैतन्यानंद अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर छात्राओं को धमकाता था—कभी परीक्षा में फेल करने की बात, तो कभी विदेश ले जाने का लालच। छात्राओं के मोबाइल से पुलिस को आरोपी के अश्लील चैट्स भी मिले हैं।
वार्डन भी मददगार
जांच में सामने आया है कि छात्रावास की तीन महिला वार्डन भी बाबा की मदद करती थीं। आरोप है कि वे छात्राओं पर दबाव डालकर अश्लील चैट्स डिलीट करवाती थीं। पुलिस ने तीनों वार्डनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
फर्जी पहचान और LOC
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। जांच में सामने आया है कि उसने अपना नाम बदलकर “पार्थ” रख लिया था और कई फर्जी नंबर प्लेट भी इस्तेमाल कर रहा था। उसकी लग्जरी कार किसी और नाम से रजिस्टर्ड पाई गई है।
पुराने मामले भी दर्ज
- पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक चैतन्यानंद पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं:
- 2009: धोखाधड़ी (डिफेंस कॉलोनी थाना)
- 2016: छेड़छाड़ (वसंत कुंज थाना)
- फर्जी नंबर प्लेट का केस
- मठ के साथ धोखाधड़ी का केस
- 2025 का मौजूदा मामला: 17 छात्राओं की शिकायत पर FIR
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी की आखिरी लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई थी।
शृंगेरी पीठ ने तोड़ा संबंध
यह संस्थान कर्नाटक के शृंगेरी पीठ से जुड़ा है। पीठ ने आरोपी के आचरण को अनुचित बताते हुए उससे सभी संबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए हैं।
पुलिस का बयान
एडिशनल DCP ऐश्वर्या सिंह के अनुसार अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें 17 ने सीधे यौन उत्पीड़न और धमकी का आरोप लगाया है। आरोपी की तलाश जारी है।