Wednesday - 24 September 2025 - 4:41 PM

ओवैसी का RJD पर बड़ा हमला: “चार विधायकों को खरीद लिया, अब रोना मत”

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार की सियासत में हलचल मचाते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने RJD पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी पर अक्सर गठबंधन से किनारा करने के आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके उलट है।

ओवैसी के मुताबिक, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने लालू प्रसाद यादव को दो और तेजस्वी यादव को एक खत लिखकर गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। इसमें पार्टी ने केवल छह सीटों की मांग रखी थी और यहां तक कि मंत्री पद की भी कोई शर्त नहीं रखी थी।

“RJD ने हमारे विधायकों को तोड़ लिया”

ओवैसी ने आरोप लगाया,”हमने RJD से कहा था कि हमें मंत्री पद भी नहीं चाहिए। लेकिन इसके बावजूद हमारे चार विधायकों को खरीद लिया गया। चलिए, जाने दीजिए… हम अपना काम करते रहेंगे।”

उन्होंने साफ किया कि अब फैसला RJD पर है—गठबंधन करना है या नहीं।”अख्तरुल इमान ने जनता और मीडिया के सामने गठबंधन की बात रखी थी। अब ये RJD पर है। लेकिन इतना याद रखिए, नतीजे आने के बाद रोना मत।”

कांग्रेस और RJD से भी होगी लड़ाई

AIMIM चीफ ने चेतावनी दी कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो उनकी पार्टी की लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि RJD और कांग्रेस से भी होगी। उन्होंने अंग्रेजी का हवाला देते हुए कहा,”The ball is in their court now.”

ये भी पढ़ें-अधूरे वादों की आग में जल रहा लेह लद्दाख

“I Luv Mohammad” विवाद पर प्रतिक्रिया

हाल में उठे “I Luv Mohammad” पोस्टर विवाद पर भी ओवैसी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा,”अगर कोई ‘I Luv PM’ या ‘I Luv नीतीश कुमार’ लिखेगा तो क्या कार्रवाई होगी? मैं मुसलमान हूं क्योंकि मोहम्मद साहब की वजह से मुसलमान हूं। उनसे मोहब्बत जताने में गैरकानूनी क्या है? सिर्फ शैतान ही उनसे नफरत करता है।”ओवैसी के इन बयानों से साफ है कि बिहार की सियासत में AIMIM का तेवर चुनावी मौसम में और तीखा हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com