Tuesday - 23 September 2025 - 6:23 PM

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टर

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिल गया है। उन्हें एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर के सम्मान से नवाज़ा गया। दिल्ली में 23 सितंबर को आयोजित हुए 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स-2023 में शाहरुख खान को यह सम्मान दिया गया।

शाहरुख खान के साथ-साथ अभिनेता विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। विक्रांत को यह सम्मान सुपरहिट फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए दिया गया।

रानी मुखर्जी के साथ दिखे शाहरुख

अवॉर्ड सेरेमनी से कई तस्वीरें सामने आई हैं। ब्लैक सूट में शाहरुख खान बेहद स्टाइलिश नजर आए। उनकी सीट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पास थी। दोनों के चेहरे पर अवॉर्ड मिलने की खुशी साफ झलक रही थी।

शाहरुख खान ने क्या कहा?

नेशनल अवॉर्ड की घोषणा 1 अगस्त 2025 को हुई थी। उस वक्त शाहरुख खान ने एक वीडियो जारी कर कहा था:
“इस सम्मान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया। यह अवॉर्ड मेरे लिए रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ काम नहीं बल्कि जिम्मेदारी है — स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। मैं सबके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं।”

शाहरुख खान का करियर सफर

शाहरुख खान पिछले 35 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। 1989 में टीवी शो ‘फौजी’ से उनकी पहचान बनी और 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद ‘बाजीगर’, ‘डर’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों से उन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला और ‘किंग ऑफ रोमांस’ का खिताब मिला।

हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट

उनकी हिट फिल्मों में ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘चक दे! इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘माय नेम इज़ खान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘रईस’ शामिल हैं।

कमबैक और ‘जवान’ की सफलता

‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘जीरो’ जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद शाहरुख खान ने कोविड के बाद शानदार कमबैक किया। 2023 में आई ‘पठान’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की, और फिर साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड लगभग 1140 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसी फिल्म ने शाहरुख को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड दिलाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com