Tuesday - 23 September 2025 - 3:48 PM

“ये कुत्ता भौंकता है”…सूर्यकुमार यादव का Video वायरल, फैंस ने जोड़ा PAK विवाद से

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखने को मिली थी।

इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसे लोग उस विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।

Suryakumar Yadav
Source : एक्स

वीडियो में सूर्यकुमार एक कुत्ते के साथ दिखाई देते हैं। वह मजाकिया अंदाज में उससे सवाल पूछते हैं और हर बार कुत्ता भौंककर जवाब देता है। सूर्या इसे “भाव” से जोड़कर अलग-अलग जवाब बनाते हैं-जैसे भाव बढ़ गया, भावनगर और भेद-भाव। वीडियो को देखकर फैन्स खूब हंस रहे हैं और कमेंट्स में इसे पाकिस्तान के साथ हुई नोकझोंक से जोड़कर मजे ले रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव अक्सर सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के वीडियो शेयर करते रहते हैं। वह फिल्मों के डायलॉग और ट्रेंडिंग कंटेंट पर एक्ट करते हुए फैंस को एंटरटेन करते हैं।

इस बार उनका यह वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद आया है, जिसकी टाइमिंग को फैंस विशेष रूप से नोटिस कर रहे हैं।

उधर, एशिया कप 2025 की सुपर-4 अंक तालिका में भारत शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। अगर पाकिस्तान अपने बाकी मैच जीतता है और भारत भी जीत की लय कायम रखता है, तो 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने को मिल सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com