जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली– नवरात्रि की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने मां दुर्गा की आराधना के इस पावन पर्व पर लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास आने की कामना की।
पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा –”आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!”
ये भी पढ़ें-नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों को भारी नुकसान
नवरात्रि का महत्व
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त उपवास रखते हैं और शक्ति की आराधना करते हैं। इस दौरान देशभर में धार्मिक अनुष्ठान, दुर्गा पूजा और गरबा जैसे आयोजन होते हैं।