Monday - 22 September 2025 - 12:11 AM

India vs Pakistan Super 4: गिल-अभिषेक की जोड़ी ने उड़ाए PAK के होश, भारत की धमाकेदार जीत

  • एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को मात दी
  • ग्रुप स्टेज में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने सुपर-4 में 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की 

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुबईभारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को लीग राउंड के बाद एक बार फिर मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171 रन बनाए, जिसका पीछा टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में ही कर लिया।

भारत की जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

अभिषेक शर्मा का तूफान

अभिषेक शर्मा ने मात्र 39 गेंदों में 74 रन ठोके। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 24 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया और पावरहिटिंग से पाक गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल दिया।

गिल का क्लासी खेल

शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए और अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। गिल 10वें ओवर में फहीम अशरफ की शानदार गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि अभिषेक 74 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार बने।

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। हालांकि, तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर लक्ष्य को आसान बना दिया और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। आखिरी 60 गेंदों में पाकिस्तान ने 80 रन बनाए 

भारतीय फील्डिंग में कुछ कमजोरियाँ देखने को मिलीं, जिसमें चार आसान कैच भारतीय फील्डर्स द्वारा टपकाए गए।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप और हर्षित राणा बाहर रहे। पाकिस्तान टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं।

 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप और हर्षित राणा बाहर रहे।

पाकिस्तानी टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। मैच के दौरान दोनों कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिलाने की खबर भी सामने आई।

याद रहे, पिछले रविवार यानी 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने सात विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग-11

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com