- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस दौरान हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों से जुड़ी अहम जानकारी साझा कर सकते हैं।
- साथ ही, कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस पर्व को लेकर भी विशेष संदेश दे सकते हैं।
जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में आर्थिक और नीति से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी जा सकती है। चर्चा के विषयों में टैरिफ, H-1B वीजा और GST सुधार जैसे मुद्दे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री का यह संबोधन टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। फिलहाल सरकार ने संबोधन के विस्तृत विषय सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन अनुमान है कि यह देश की अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़ा हो सकता है।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया है। उनका कहना है कि भारतीय उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता देना न केवल आर्थिक मजबूती, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने का जरिया है। उन्होंने उद्योगों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करें, जिससे रोजगार बढ़े और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बने।