जुबिली न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद तुरंत स्कूलों को खाली करवाया गया और बड़े पैमाने पर सुरक्षा जांच शुरू की गई। धमकी मिलने से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत फैल गई।
किन स्कूलों को मिली धमकी?
धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद द्वारका का दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय को तुरंत खाली कराया गया। पुलिस और बम स्क्वाड मौके पर पहुंचे और पूरे कैंपस की तलाशी ली।
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा—”दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकी मिल रही है। न कोई पकड़ा जाता है और न कार्रवाई होती है। चार इंजन वाली बीजेपी सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही। बच्चों के मां-बाप रोज डर के साए में जीते हैं।”
स्कूल प्रबंधन ने की छुट्टी, परीक्षाएं रद्द
द्वारका के डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को तुरंत सूचित करते हुए शनिवार को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया।
-
बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।
-
शनिवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।
-
नई परीक्षा तिथियों की जानकारी जल्द दी जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
इस महीने यह दूसरी बार है जब किसी शैक्षणिक संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
-
9 सितंबर को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी।
-
इसके अलावा, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री सचिवालय को भी पहले ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
हालांकि, अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
पुलिस और जांच एजेंसियों का कहना है कि सभी धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर कॉल या मेल की तहकीकात जारी है।