Friday - 19 September 2025 - 6:06 PM

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘Ajey’ बॉक्स ऑफिस पर जानें कैसी की शुरुआत

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘Ajey: The Untold Story of a Yogi’ शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म को लेकर शुरुआत से ही खूब चर्चा थी, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

पहले दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 9 लाख रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा फिल्म की लागत और स्क्रीन काउंट के मुकाबले काफी कम है।

फिल्म का बजट और रिलीज

यह फिल्म करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है और इसे देशभर में 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। बावजूद इसके, दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक नहीं पहुंची।

कहानी और विषय

‘Ajey: The Untold Story of a Yogi’ योगी आदित्यनाथ के जीवन, उनके संघर्षों और राजनीति की ओर उनके सफर को दिखाती है। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म युवाओं और योगी आदित्यनाथ के समर्थकों को बड़ी संख्या में आकर्षित करेगी।

ये भी पढ़ें-मशहूर गायक जुबीन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में गई जान

आगे की राह

पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक रहा, लेकिन अब फिल्ममेकर्स की नजर वीकेंड पर है। देखना होगा कि शनिवार और रविवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी पकड़ बना पाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com