जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और अमेरिका (India-US Trade Relations) के बीच टैरिफ विवाद के चलते लंबे समय से दूरी बनी हुई थी, लेकिन अब इस पर राहत की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने बड़ा दावा किया है कि अमेरिका जल्द ही भारतीय वस्तुओं पर से 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ हटा सकता है।
30 नवंबर तक हट सकता है पेनल्टी टैरिफ
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार नागेश्वरन ने गुरुवार (18 सितंबर) को कहा कि, “राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों के घटनाक्रम को देखते हुए मेरा अनुमान है कि पेनल्टी टैरिफ 30 नवंबर से आगे नहीं रहेगा।” हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके पास इसको लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन भारत और अमेरिका दोनों देश तनाव कम करने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं।
भारत पर अभी कुल 50% टैरिफ
अमेरिका ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था। इसके बाद रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ और लगा दिया गया। यानी कुल मिलाकर भारत पर 50% टैरिफ लागू है। अगर अमेरिका पेनल्टी टैरिफ हटा देता है तो भारत पर टैरिफ घटकर फिर से 25% रह जाएगा। वहीं अगर रेसिप्रोकल टैरिफ को भी कम किया गया तो यह 10 से 15% तक आ सकता है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली: गैंगस्टर के खिलाफ बड़ा अभियान, 58 ठिकानों पर छापेमारी
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर नई उम्मीद
पिछले कुछ समय से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत अटकी हुई थी। हालांकि हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भारत का दौरा किया और दिल्ली में व्यापार से जुड़ी अहम मीटिंग्स हुईं। सूत्रों के मुताबिक, यह बातचीत सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका व्यापार समझौता (India-US Trade Deal) और टैरिफ विवाद पर ठोस प्रगति देखने को मिल सकती है।