भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर पहली पारी में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चूंकि यह मुकाबला चार दिवसीय है, ऐसे में जिस तरह से रन बन रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि मैच ड्रॉ की दिशा में बढ़ सकता है।
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 403 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित की थी।
ध्रुव जुरेल की शतकीय पारी
भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन ठोके। वहीं, देवदत्त पडिक्कल 178 गेंदों पर 86 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए अब तक नाबाद 181 रन की बड़ी साझेदारी हो चुकी है। जुरेल ने अपना शतक सिर्फ 114 गेंदों में पूरा किया।
साई और जगदीशन के अर्धशतक
पहले दिन सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने 113 गेंदों पर 64 रन बनाए। इसके अलावा तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन ने भी 124 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

यह मुकाबला चार दिवसीय है और जिस तरह से दोनों टीमों ने रन बनाए हैं, उसे देखते हुए अब यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टी20 टीम इंडिया में जब श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई थी, तब सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर नाराज़गी जताई थी। कई फैंस ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया था। इसके बाद बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए (रेड बॉल टीम) का कप्तान नियुक्त किया। हालांकि कप्तान बनने के बाद अय्यर पहली ही पारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।
अय्यर की नाकाम पारी
ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित की। जवाब में इंडिया ए को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन बनाए जबकि ओपनर एन जगदीशन ने 113 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की उपयोगी पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन ने भी 124 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 73 रन जोड़े। मगर देवदत्त पडीक्कल (38) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर टिक नहीं पाए। उन्होंने 13 गेंदों में एक चौके के सहारे केवल 8 रन बनाए और ऑफ स्पिनर कोरी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।