Thursday - 18 September 2025 - 11:09 AM

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस का ऐलान-“कुर्सी की पेटी कस लीजिए”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज इंदिरा भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हाल के दिनों में वह लगातार वोट चोरी के मुद्दे को उठाकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। पटना की रैली में राहुल गांधी ने संकेत दिया था कि इस मामले पर वह जल्द ही “हाइड्रोजन बम” फोड़ेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह इस बड़े खुलासे का ऐलान कर सकते हैं।

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में विपक्ष के नेता गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी “वोट चोरी” को लेकर बड़ा खुलासा कर सकते हैं। हाल ही में पटना में उन्होंने कहा था कि अब हम “हाइड्रोजन बम” लेकर आ रहे हैं। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे किस विषय पर विस्तार से बात करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस के आधिकारिक पेज से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें लिखा था – “कुर्सी की पेटी बांध लीजिए”।

ये भी पढ़ें –Video : राहुल ने कहा-अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है

Video : राहुल ने कहा-अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है

 

इस वीडियो में राहुल की पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस की झलक और बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाना भी शामिल है। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा जोरशोर से उठाने वाले हैं।

कब और कहाँ होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने जानकारी दी कि राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप

7 अगस्त को हुई अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम का विश्लेषण पेश करते हुए चुनाव आयोग और बीजेपी पर मिलकर वोट चोरी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे संविधान विरोधी अपराध बताया था।

हाइड्रोजन बम वाली टिप्पणी

बिहार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था “वोट चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार और शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी। यह ताकतें जनता की जमीन और राशन तक को कॉर्पोरेट घरानों के हवाले करना चाहती हैं।

लेकिन हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे। आपने एटम बम का नाम सुना होगा, उससे भी बड़ा हाइड्रोजन बम आता है। बीजेपी के लोग तैयार रहें, अब हाइड्रोजन बम फूटने वाला है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सामने अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”

पीएम को लिखा पत्र भी

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब में आई बाढ़ से हुए नुकसान का तुरंत आकलन करने और प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज जारी करने की मांग भी की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com