Wednesday - 17 September 2025 - 1:45 PM

नेशनल सेलेक्टर…आनंद शुक्ला,गोपाल शर्मा, राजेंद्र सिंह हंस और अब RP Singh !

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। हाल के दिनों में भले ही रणजी क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन औसत रहा हो, लेकिन बीसीसीआई में यूपी क्रिकेट का दबदबा लगातार देखने को मिल रहा है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण राजीव शुक्ला हैं, जो लंबे समय से बीसीसीआई में महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए न सिर्फ काम कर रहे हैं, बल्कि यूपी क्रिकेट की पहचान को और मजबूत बना रहे हैं। उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश से कई खिलाड़ियों ने भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया।

मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने राजीव शुक्ला के दौर में टीम इंडिया में जगह बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपी का परचम लहराया।

वहीं, चयनकर्ताओं के तौर पर भी यूपी के खिलाड़ियों ने बीसीसीआई में अपनी छाप छोड़ी है। रणजी ट्रॉफी के पूर्व क्रिकेटर आनंद शुक्ला राष्ट्रीय चयन पैनल में जगह पाने वाले उत्तर प्रदेश के पहले क्रिकेटर थे।

उनके बाद पूर्व टेस्ट खिलाड़ी गोपाल शर्मा और सेंट्रल ज़ोन के पूर्व क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस को भी चयन समिति में शामिल किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ही पूर्व क्रिकेटर राम प्रकाश भारद्वाज और ज्ञानेंद्र पांडे जैसे सितारे अतीत में जूनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का हिस्सा रहे।

अब एक बार फिर बीसीसीआई के चयन पैनल में यूपी का दबदबा देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (आरपी सिंह) नई चयन समिति में जगह बना सकते हैं। उन्होंने आवेदन भी कर दिया है और माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनकी दावेदारी पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

जुबिली पोस्ट पहले ही बता चुका है कि स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर और टीम इंडिया के पूर्व सदस्य प्रवीण कुमार ने भी आवेदन किया है। वहीं, पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा का नाम भी चर्चा में है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा से आवेदन करने को कहा गया है और एजीएम से पहले क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी दोनों के नामों पर अंतिम मुहर लगा सकती है।

यह बदलाव उस समय हो रहा है, जब एस. शरथ और सुब्रतो बनर्जी का चयन पैनल से बाहर होना तय माना जा रहा है। वर्तमान में राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।

39 वर्षीय आरपी सिंह ने अपने करियर में 82 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और कुल 124 विकेट अपने नाम किए। इसमें 14 टेस्ट में 40, 58 वनडे में 69 और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 15 विकेट शामिल हैं।

इधर जानकारी यह भी मिल रही है कि यूपी के एक और पूर्व रणजी गेंदबाज ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है, हालांकि उनका नाम अभी सामने नहीं आया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com