जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ: लखनऊ में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित कर दी।
इस पारी में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप ने केवल 80 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद शतक जमाया। पहले दिन मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।जवाब में इंडिया-ए ने पहले विकेट के लिए 88 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन का योगदान दिया। समाचार लिखे जाने तक नारायण जगदीशन 42 रन पर नाबाद हैं, जबकि साई सुदर्शन शून्य पर नाबाद हैं।
जॉश फिलिप ने 141.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए इंडिया-ए के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदों में 4 छक्के और 18 चौके लगाए। इसी दौरान लियम स्कॉट ने 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
28 वर्षीय जॉश फिलिप ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 वनडे मैच और 12 T20I मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है। इंडिया-ए के खिलाफ शानदार शतक के बाद फिलिप की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं।
उधर, ऑस्ट्रेलिया-ए की विशाल पहली पारी के जवाब में इंडिया-ए ने ठोस शुरुआत की है। समाचार लिखे जाने तक सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है।
इंडिया ए की प्लेइंग 11
अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन जगदीसन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुरनूर बरार।
बेंच: नितीश कुमार रेड्डी, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, मानव सुतार।
ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग 11
सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ’नील, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी।