Monday - 15 September 2025 - 9:40 AM

डलास में भारतीय की हत्या पर ट्रंप का बयान-आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा

जुबिली स्पेशल डेस्क

डलास (अमेरिका)। अमेरिका के डलास शहर में भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की सिर काटकर हत्या किए जाने की घटना ने पूरे भारतीय समुदाय को झकझोर दिया है। इस जघन्य अपराध पर अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला आधिकारिक बयान सामने आया है।

ट्रंप ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रथम श्रेणी का मुकदमा (First Degree Murder Case) दर्ज किया जाएगा और कानून की पूरी सीमा तक उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है।

राष्ट्रपति ने अपने बयान में यह भी कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और अवैध प्रवासी अपराधियों (Illegal Immigrant Criminals) के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

घटना का विवरण

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डलास में बीते दिनों हुई इस हत्या की वारदात ने न केवल भारतीय समुदाय बल्कि अमेरिकी समाज में भी गहरी चिंता पैदा कर दी है। आरोपी की पहचान की जा चुकी है और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

भारतीय समुदाय में आक्रोश

भारतीय मूल के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अमेरिकी प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com