जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार को शुरू हो गया है। मैच से पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कदम उठाया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से साफ इंकार कर दिया।
टॉस पर दिखा सूर्यकुमार का सख्त रवैया
आमतौर पर किसी भी मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने न तो पाकिस्तानी कप्तान की तरफ देखा और न ही कोई औपचारिकता निभाई। यह नजारा देखकर भारतीय फैन्स गदगद हो गए, जबकि पाकिस्तान समर्थकों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।
विरोध के बीच टीम इंडिया का जवाब
भारत-पाक मैच से पहले पूरे देश में इस मुकाबले के बहिष्कार की मांग उठ रही थी। हालांकि, मल्टीनेशनल टूर्नामेंट होने की वजह से टीम इंडिया को मैदान में उतरना ही पड़ा। ऐसे माहौल में सूर्यकुमार यादव का यह रुख भारत के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक तरह का जवाब माना जा रहा है।
पाकिस्तान की शुरुआती पारी ढही
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 10 ओवर में 49 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
India skipper @surya_14kumar and Pakistan’s @SalmanAliAgha1 walked out together for the toss, but the former pointedly refused to shake hands or acknowledge his counterpart.
#INDvPAK #AsiaCup #INDvsPAK #AsiaCup2025 pic.twitter.com/sOAsa1Zo2L
— FTino (@FernadoTin10172) September 14, 2025
सोशल मीडिया पर चर्चा
सूर्यकुमार यादव का यह ‘नो हैंडशेक मूव’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। भारतीय फैन्स इसे कप्तान का “सख्त संदेश” बता रहे हैं, जबकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस रवैये से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और भी बढ़ सकता है।
- भारत vs पाकिस्तान का हेड टू हेड (T20)
- कुल मैच: 13, भारत जीता: 9, पाकिस्तान जीता: 3, *टाई:1
- नोट: 2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच डरबन में हुआ मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने बाद में बॉल आउट में जीता था. यह दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच था