जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 12 करोड़ रुपये के दुरुपयोग मामले में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि बीसीसीआई द्वारा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को दिए गए फंड का गलत इस्तेमाल हुआ है।
केलों पर 35 लाख रुपये?
रिपोर्ट के मुताबिक, हाईकोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों के लिए सिर्फ केले खरीदने पर 35 लाख रुपये खर्च कर दिए गए।
यही नहीं, एसोसिएशन की ऑडिट रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि इवेंट मैनेजमेंट पर 6.4 करोड़ रुपये और टूर्नामेंट-ट्रायल खर्च पर 26.3 करोड़ रुपये खर्च किए गए। ये आंकड़े पिछले साल के मुकाबले काफी अधिक हैं। अब इस मामले की सुनवाई 19 सितंबर को होगी, जिसमें बीसीसीआई से जवाब मांगा गया है।
उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड पर विवाद
यह पहली बार नहीं है जब उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन विवादों में आया हो।2022 में खुलासा हुआ था कि खिलाड़ियों को 12 महीनों तक रोज़ाना औसतन सिर्फ 100 रुपये भत्ता दिया गया, जो राज्य की न्यूनतम मजदूरी से भी कम था।
खिलाड़ियों ने तब मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए थे।न्यूज़ 9 की रिपोर्ट में एसोसिएशन द्वारा अधिकारियों की नियुक्तियों में भी गंभीर हेराफेरी का आरोप सामने आया था।