Wednesday - 10 September 2025 - 10:18 AM

प्रियंका चतुर्वेदी का थरूर संग वीडियो वायरल, कैप्शन ने बढ़ाई जिज्ञासा

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संसद भवन से एक रोचक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा। यह वीडियो शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर का है। दोनों सांसद वोटिंग के दौरान आपस में बातचीत करते और हंसते हुए नजर आए।

वीडियो में लोकतंत्र का एक सहज और खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जहां सांसद अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए उप राष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।

हालांकि इस वीडियो पर चर्चा का कारण केवल यह दृश्य नहीं, बल्कि प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा लिखा गया कैप्शन भी बना। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा– “शशि थरूर… और साड़ी में शशि थरूर।” यह कैप्शन देखते ही लोगों के बीच जिज्ञासा और हल्की-फुल्की कंफ्यूजन पैदा हो गई।सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

दरअसल, इस मजाकिया अंदाज की पृष्ठभूमि कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू से जुड़ी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ बातचीत में हिस्सा लिया था।

उस इंटरव्यू के दौरान स्मिता ने उन्हें मजाक-मजाक में “शशि थरूर इन ए साड़ी” कहकर संबोधित किया था। इस पर प्रियंका ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था कि यह तारीफ है या कंफ्यूजन, यह समझ नहीं आया, लेकिन उन्हें यह तुलना बुरी नहीं लगी।

अब जब उन्होंनेकांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ वाला वीडियो शेयर किया, तो उसी पुराने इंटरव्यू के मजाक को कैप्शन में दोहराया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे काफी दिलचस्प पाया और कई लोगों ने इस पर हल्के-फुल्के कमेंट भी किए।

यह पूरा वाकया इस बात का उदाहरण है कि गंभीर माहौल के बीच भी नेता कभी-कभी हल्के अंदाज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उप राष्ट्रपति चुनाव जैसी संवैधानिक प्रक्रिया के बीच आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोकतंत्र के मानवीय और सहज पक्ष को सामने लाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com