जुबिली स्पेशल डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे अय्यर को अब एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज में इंडिया-ए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए चयनकर्ताओं ने अय्यर को टीम में जगह नहीं दी थी। ऐसे में वह फिलहाल दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से खेलते दिख रहे हैं। हालांकि, इंडिया-ए की कप्तानी मिलने से उनके करियर को नई ऊर्जा मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरे के लिए कई बड़े और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी संभावना है। नीतीश रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, एन. जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी चयन की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। इनके अलावा चयनकर्ताओं की नजर कुछ युवा गेंदबाजों पर भी रहेगी, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरी ओर, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी वनडे सीरीज खेलने की इच्छा जताई है। सूत्रों के अनुसार, वह फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। अगर रोहित इस सीरीज में शामिल होते हैं तो निश्चित तौर पर यह सीरीज और भी रोमांचक हो जाएगी।
सीरीज का कार्यक्रम
- पहला चार दिवसीय मैच: 16 से 19 सितंबर, लखनऊ
- दूसरा चार दिवसीय मैच: 23 से 26 सितंबर, लखनऊ
- तीन वनडे मैचों की सीरीज: 30 सितंबर से 5 अक्टूबर, कानपुर
चूंकि दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल 7 सितंबर को खत्म होना है और फाइनल 11 सितंबर से खेला जाएगा, इसलिए संभावना है कि इंडिया-ए टीम का चयन 7 सितंबर के बाद किया जाएगा।
कुल मिलाकर, यह सीरीज न केवल युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का मौका होगी बल्कि श्रेयस अय्यर के लिए भी टीम इंडिया में वापसी की संभावनाओं को मजबूत करने का अहम कदम साबित हो सकती है।