Thursday - 4 September 2025 - 4:56 PM

अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ का ट्रेलर रिलीज़, सोशल मीडिया पर छाया नया अवतार

जुबिली न्यूज डेस्क 

साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। निर्देशक कृष जगरलामुदी की फिल्म ‘घाटी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ट्रेलर में अनुष्का के साथ तमिल एक्टर विक्रम प्रभु नजर आ रहे हैं, जो पहली बार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।

ट्रेलर में क्या दिखा?

लगभग 1 मिनट 21 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत अनुष्का शेट्टी के किरदार शीलावती से होती है। शुरुआत में एक साधारण महिला के रूप में दिखने वाली शीलावती हालात से मजबूर होकर हथियार उठाती है और अपराध की दुनिया में उतर जाती है। उनका डायलॉग – “वे लोग पीछे नहीं हटेंगे… तो मैं भी पीछे नहीं हटूंगी” – फिल्म की कहानी और संघर्ष दोनों को दर्शाता है।ट्रेलर में सागर नागवेल्ली का बैकग्राउंड स्कोर और जबरदस्त एक्शन सीन्स खास आकर्षण बने हुए हैं।

फैंस का रिएक्शन

ट्रेलर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अनुष्का शेट्टी की तारीफों के पुल बांध दिए। कोई इसे “अनुष्का की KGF” बता रहा है तो कोई “OG लेडी सुपरस्टार की ग्रैंड रिटर्न” कह रहा है। दर्शकों को खासतौर पर अनुष्का की स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्शन सीन्स बेहद पसंद आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी

‘घाटी’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हालात के खिलाफ खड़ी एक महिला धीरे-धीरे खतरनाक अपराधी बन जाती है। इस फिल्म को येदुगुरु राजीव रेड्डी और साईबाबू जगरलामुदी ने फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। वहीं, इसे UV Creations प्रस्तुत कर रही है। कहानी चिंताकिंडी श्रीनिवास राव ने लिखी है और निर्देशन कृष जगरलामुदी ने किया है।

कब होगी रिलीज़?

कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब ‘घाटी’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह फिल्म न केवल अनुष्का शेट्टी के करियर की सबसे पावरफुल मूवी हो सकती है बल्कि महिला प्रधान एक्शन फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री में नई पहचान भी दिला सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com