Thursday - 4 September 2025 - 12:59 PM

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका को तगड़ा फायदा, अगस्त में रिकॉर्ड $31 बिलियन राजस्व

जुबिली न्यूज डेस्क 

वॉशिंगटन- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसलों से भले ही दुनिया भर में खलबली मची हो, लेकिन अमेरिका को इससे भारी मुनाफा हो रहा है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के मुताबिक, अगस्त 2025 में टैरिफ से राजस्व बढ़कर $31 बिलियन पहुंच गया, जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

चार महीने में राजस्व दोगुना

  • अप्रैल 2025 – $17.4 बिलियन

  • मई 2025 – $23.9 बिलियन

  • जून 2025 – $28 बिलियन

  • जुलाई 2025 – $29 बिलियन

  • अगस्त 2025 – $31 बिलियन (रिकॉर्ड)

इस तरह केवल चार-पांच महीनों में ही उतना राजस्व इकट्ठा हो गया, जितना पिछले पूरे साल में हुआ था।
अब तक 2025 में कुल टैरिफ राजस्व $183 बिलियन से अधिक हो चुका है।

ट्रंप का दावा: “टैरिफ राजस्व के बिना अमेरिका बर्बाद”

ट्रंप ने कहा कि टैरिफ राजस्व अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने इसे “देखने में बेहद खूबसूरत” करार देते हुए कहा कि इससे देश में कैश फ्लो बढ़ रहा है और आर्थिक मजबूती आ रही है।

अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला

हाल ही में संघीय अपील कोर्ट ने कहा कि

  • ट्रंप ने आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल कर व्यापक वैश्विक टैरिफ लगाकर अपने अधिकार का अतिक्रमण किया।

  • ऐसे टैरिफ लगाने का अधिकार कांग्रेस या मौजूदा व्यापार नीति ढांचे के पास है।

  • यह फैसला स्टील और एल्युमीनियम जैसे विशेष टैरिफ पर लागू नहीं होगा।

हालांकि कोर्ट ने 14 अक्टूबर 2025 तक टैरिफ लागू रहने की अनुमति दी है।

सरकार की अगली चाल

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने घोषणा की कि न्याय विभाग इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा।

  • ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका की तिजोरी भर रही है।

  • वैश्विक व्यापार में तनाव जरूर बढ़ा है, लेकिन अमेरिका के लिए यह अब तक फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

  • आगे कोर्ट का फैसला तय करेगा कि यह टैरिफ लंबे समय तक जारी रहेगा या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com