जुबिली स्पेशल डेस्क
वॉशिंगटन/नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले एक हफ्ते से सार्वजनिक कार्यक्रमों से नदारद रहे, जिससे उनकी सेहत और राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। अब व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि ट्रंप आज रात 11:30 बजे (भारतीय समय) एक बड़ा ऐलान करेंगे।
जैसे ही यह सूचना सामने आई, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। कहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप इस्तीफा दे सकते हैं, तो कहीं कहा जा रहा है कि अमेरिकी इतिहास में पहली बार कोई अभूतपूर्व घोषणा हो सकती है।
ट्रंप की गैरमौजूदगी ने इन अफवाहों को और हवा दी। 27 अगस्त को व्हाइट हाउस कैबिनेट मीटिंग के बाद से वह सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए। उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें हाथ पर चोट का निशान दिखा। प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने इसे “लगातार हाथ मिलाने का असर” बताया, लेकिन अटकलें थमी नहीं।
30 अगस्त को वर्जीनिया के गोल्फ क्लब में उन्हें देखा गया, मगर इंटरनेट पर यह तक कहा गया कि वह असली ट्रंप नहीं बल्कि उनका “बॉडी डबल” हैं। इस बीच, ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लगातार सक्रिय रहे।
इस्तीफा या व्यापार नीति?
सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात पर है कि क्या ट्रंप स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने जा रहे हैं। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऐलान संभवतः व्यापार और टैरिफ नीतियों से जुड़ा हो सकता है।
हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया था, जिसमें 25% को रूस से तेल खरीदने की सजा बताया गया। भारत ने दबाव मानने से इनकार किया और SCO समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस-चीन नेताओं संग मुलाकात ने वॉशिंगटन में हलचल बढ़ा दी।
इसके बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत-अमेरिका व्यापार पूरी तरह एकतरफा है और अब बहुत देर हो चुकी है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अब भारत से आने वाली दवाओं पर भी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय फार्मा इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ सकता है, क्योंकि उसकी करीब 40% दवाइयों का निर्यात अमेरिका को होता है।
अब सबकी निगाहें रात 11:30 बजे होने वाले राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान पर टिकी हैं—क्या यह अमेरिकी राजनीति में नया मोड़ होगा या फिर व्यापारिक नीतियों पर एक और बड़ा कदम?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
