जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के एक महीने बाद जगदीप धनखड़ पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। वे सोमवार को धौला कुआं स्थित आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने दंत चिकित्सक से परामर्श लिया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद से धनखड़ लोगों की नजरों से दूर थे और ज्यादातर समय उपराष्ट्रपति आवास में ही गुजार रहे थे। इस दौरान वे केवल करीबी रिश्तेदारों और पुराने दोस्तों से वहीं मुलाकात करते रहे।
छतरपुर एन्क्लेव में निजी आवास में रहेंगे
सूत्रों के मुताबिक, धनखड़ ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है कि वे जल्द ही गदाईपुर डीएलएफ फार्म्स, छतरपुर एन्क्लेव स्थित एक निजी फार्महाउस में शिफ्ट होंगे। उनके कुछ घरेलू सामान पहले ही वहां पहुंचा दिए गए हैं, जबकि कुछ सामान अस्थायी तौर पर उपराष्ट्रपति आवास के एक हिस्से में रखा गया है।
अभय चौटाला ने दी जानकारी
इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने पुष्टि की कि धनखड़ उनके फार्महाउस में रहेंगे। चौटाला ने कहा, “हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं। धनखड़ जी ने मुझसे घर नहीं मांगा, बल्कि मैंने खुद उन्हें पेशकश की।”
धनखड़ की पत्नी हाल ही में जयपुर गई थीं। बता दें कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है, और तब तक धनखड़ को आधिकारिक तौर पर सरकारी आवास खाली करना होगा। सरकारी आवास मिलने तक वे अस्थायी तौर पर छतरपुर में ही रहेंगे। हाल ही में उन्होंने पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन के लिए राजस्थान विधानसभा सचिवालय में आवेदन भी किया है।