Monday - 1 September 2025 - 11:17 AM

CM योगी से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, सियासी हलचल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय बीजेपी और उसकी सहयोगी निषाद पार्टी के रिश्ते चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच रविवार को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनके बेटे और विधायक अमित निषाद भी मौजूद रहे।

आरक्षण और मछुआरों की समस्या पर चर्चा

बैठक में संजय निषाद ने अपने समाज के हितों से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने रखा। खास तौर पर निषाद समाज को आरक्षण दिलाने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मछुआरों की समस्या को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

हालिया बयान ने बढ़ाई थी सियासी सरगर्मी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गोरखपुर में आयोजित निषाद पार्टी के कार्यक्रम में संजय निषाद ने खुलकर बीजेपी पर नाराज़गी जताई थी। उन्होंने मंच से यहां तक कह दिया था कि अगर भाजपा को लगता है कि छोटे दलों से कोई फायदा नहीं हो रहा तो गठबंधन तोड़ दे। इस बयान ने गठबंधन की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए थे और सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी।

ये भी पढ़ें-UP में आज से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, 30 सितंबर तक चलाई जाएगी पहल

बीजेपी नेताओं की सक्रियता

संजय निषाद के इस बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनसे फोन पर बात कर मामला शांत करने की कोशिश की थी। इसके अलावा बीते गुरुवार को संजय निषाद की मुलाकात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी हुई थी। इन मुलाकातों से संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच चल रही तनातनी को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।

संजय निषाद ने बैठक को बताया शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद संजय निषाद ने इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया। उन्होंने कहा कि समाज के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है और सरकार सकारात्मक रुख रखती है। वहीं, सूत्रों का मानना है कि इस बैठक से बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच की खटास को कम करने में मदद मिलेगी।

गठबंधन पर टिकी निगाहें

हालांकि संजय निषाद के हालिया बयान और नाराज़गी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और निषाद पार्टी का रिश्ता किस रूप में आगे बढ़ेगा। संजय निषाद ने अपने बयान में साफ कहा था कि “हमें भीख मांगने की ज़रूरत नहीं है, अब देखते हैं आगे क्या होता है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com