Tuesday - 26 August 2025 - 12:47 PM

निक्की भाटी हत्याकांड, बहन ने खोला ‘लव ट्रायंगल’ का राज

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में सामने आए निक्की भाटी हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जहां पहले यह एक घरेलू झगड़े का मामला माना जा रहा था, अब इसमें लव ट्रायंगल की एंट्री हो गई है। निक्की की बहन कंचन के बयान और सामने आए वीडियो ने इस पूरे केस को एक जटिल रिश्तों की कहानी में बदल दिया है।

शादी के 9 साल बाद क्यों टूटा रिश्ता?

निक्की और विपिन भाटी की शादी 9 साल पहले हुई थी। परिवार के मुताबिक, शुरुआती साल बेहद खुशहाल थे – त्योहार, परिवार और बच्चे, सबकुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन पिछले 2-3 सालों में विपिन की किसी अन्य महिला से नज़दीकियां बढ़ीं और घर में लगातार क्लेश होने लगे।

निक्की की बहन कंचन ने दावा किया है:”विपिन के सिर्फ एक नहीं, कई लड़कियों से संबंध हैं। यह बात निक्की जानती थी, और इसी कारण उसका मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा था।

दिल्ली में लड़की के साथ पकड़ा गया था विपिन

निक्की के परिवार ने एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग विपिन भाटी को एक कार से खींचकर बाहर निकाल रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं। उस कार में एक लड़की भी बैठी हुई दिखाई दे रही है। परिवार का दावा है कि यह घटना दिल्ली की है, और विपिन उस लड़की के साथ पकड़ा गया था।

बेटे ने दी गवाही: “पापा ने मम्मा को आग लगाई”

इस केस में सबसे दिल दहला देने वाला हिस्सा तब सामने आया, जब विपिन के बेटे ने अपने ही पिता के खिलाफ बयान दे दिया। बच्चे के अनुसार:”पहले पापा ने मम्मा पर कुछ फेंका, फिर मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी।“यह बयान अब केस का सबसे क्रिटिकल एविडेंस बन सकता है, क्योंकि यह सीधे हत्या की पुष्टि करता है।

FIR और न्यायिक हिरासत में आरोपी

मामले में 8 महीने पुरानी एक FIR से भी यह साफ हुआ है कि विपिन के विवाहेतर संबंध पहले से ही पारिवारिक तनाव की वजह बन चुके थे। FIR में घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकायतें दर्ज हैं।

कोर्ट ने इस केस में विपिन भाटी, उसकी मां (सास), पिता (ससुर) और भाई (जेठ) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्राइम + इमोशन = सोशल मीडिया पर उबाल

  • सोशल मीडिया पर #JusticeForNikki ट्रेंड कर रहा है।

  • कई महिला अधिकार संगठनों ने इस केस में तेज़ जांच और सख्त सज़ा की मांग की है।

  • लोग पूछ रहे हैं – “कब मिलेगा निक्की को इंसाफ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com