- Trump Tariff के असर से शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी और कई दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए
- लार्जकैप कैटेगरी में Sun Pharma 2.56%, Adani Ports 1.80%, Tata Steel 1.60% और Tata Motors 1.10% की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए एक्स्ट्रा टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया।
दरअसल, ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था और अब रूसी तेल की खरीद पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू कर दिया है। यह फैसला 27 अगस्त से प्रभावी हो गया है। नतीजतन, भारत पर कुल मिलाकर अब 50% टैरिफ लग गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी टी-20: उभरते खिलाड़ियों की फैक्ट्री, भविष्य के चैंपियन तैयार

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन पर ट्रंप का बड़ा बयान, पुतिन-जेलेंस्की मुलाकात से किया इनकार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स भी इसी तरह दबाव में रहा। यह अपने पिछले बंद 24,967.75 की तुलना में 24,899.50 पर खुला और कुछ ही देर में 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 24,763 पर पहुंच गया।
किन शेयरों पर सबसे ज्यादा असर?
- ट्रंप टैरिफ के असर से बाजार में आई बिकवाली का सीधा झटका दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर पड़ा।
- लार्जकैप: Sun Pharma 2.56%, Adani Ports 1.80%, Tata Steel 1.60% और Tata Motors 1.10% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
- मिडकैप: PEL 2.82%, Emcure 2.65%, Bharat Forge 2.54% और Mazgaon Dock 2.48% टूटे।
- स्मॉलकैप: KITEX 4.99% और Praveg 4.80% तक फिसल गए।
ये भी पढ़ें- सौरभ भारद्वाज के घर पर रेड, 5,590 करोड़ के हॉस्पिटल घोटाले की जांच तेज
शुरुआती रुझान
ओपनिंग सत्र में कुल 1036 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले, जबकि 1207 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं, 151 कंपनियों के स्टॉक्स फ्लैट रहे।
(नोट: शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)