सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए यूपीसीए ने बड़ा मंच उपलब्ध कराया है। 17 अगस्त से शुरू हुई यूपी टी-20 लीग में प्रदेश के कई उभरते हुए खिलाड़ियों ने अपनी खास छाप छोड़ी है।
रिंकू सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेटर ने एशिया कप से पहले शानदार लय हासिल कर ली है। इस लीग में अब तक शतक भी देखने को मिले हैं। करण शर्मा, रिंकू सिंह और आदर्श सिंह ने धमाकेदार शतक जमाए हैं, जबकि अब तक 15 खिलाड़ी अर्धशतक लगा चुके हैं।
टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में ही कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट में टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है करण शर्मा का, जिनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं। काशी की ओर से खेलते हुए उन्होंने पांच मैचों में 73.50 की दमदार औसत से 294 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले हैं।
टॉप बल्लेबाजों का जलवा
वहीं, यूपी रणजी टीम के अनुभवी खिलाड़ी प्रियम गर्ग भी प्रचंड फॉर्म में हैं। उन्होंने भले ही टूर्नामेंट में अब तक शतक न लगाया हो, लेकिन पांच मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 185 रन बनाए हैं।आदर्श सिंह ने पांच मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 184 रन जोड़े हैं। समीर रिज़वी ने 182 रन बनाए, जबकि सिद्धार्थ यादव ने 174 रन अपने खाते में जोड़े हैं।
विस्फोटक पारियों का रोमांच
इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। माधव कौशिक ऐसे ही बल्लेबाज हैं, जो यूपी क्रिकेट के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरते दिख रहे हैं। मेरठ की ओर से खेलते हुए उन्होंने कानपुर के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों पर 95 रनों की विस्फोटक पारी खेल सभी को चौंका दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
उभरते सितारे
कानपुर सुपरस्टार्स के बल्लेबाज समीर रिज़वी को कौन नहीं जानता। पिछले सीजन में भी उनके बल्ले की धमक देखने को मिली थी। मौजूदा सीजन में उन्होंने गोरखपुर के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों पर 93 रन ठोककर सबको हैरान कर दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले, जिससे उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इनके अलावा आर्यन जुयाल, सिद्धार्थ यादव और अभिषेक गोस्वामी जैसे क्रिकेटर भी लगातार लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह न केवल टूर्नामेंट की गुणवत्ता को बढ़ा रहा है, बल्कि यूपी क्रिकेट के भविष्य के लिए भी बेहद सकारात्मक संकेत माना जा सकता है।
यूपी टी-20 लीग ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच दिया है। जहां एक ओर अनुभवी बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नए चेहरे भी दमदार प्रदर्शन से चर्चा में आ रहे हैं। आने वाले दिनों में यह लीग प्रदेश ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी नई ऊँचाइयाँ देने का काम कर सकती है।